वन इंडिया डॉट कॉम के साथ विकास राज तिवारी ने नई पारी की शुरुआत की है. वे यहां डेस्क के कार्यों को देखने के साथ-साथ बड़े राजनेताओं का इंटरव्यू भी करेंगे. फील्ड और डेस्क दोनों की बेहतर समझ रखने वाले विकास इससे पहले नारद न्यूज डाट काम में पॉलिटिकल एडिटर थे. आईपी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद विकास ने अपने करियर की शुरुआत ‘इंडिया टीवी’ से की थी. बाद में फोकस टीवी, एमएचवन, सुदर्शन न्यूज, केबीसी न्यूज, साधना न्यूज, जनता टीवी के हिस्से बने.
Comments on “विकास राज तिवारी की वन इंडिया डाट काम के साथ नई पारी”
aur koi patrakar nhi mila chapne k liye… Jiske sath kaam kiya hai ek baar unse report le k dekho