सर मेरा नाम बबलू राघव है. मैं एक यूट्यूबर हूँ. जाहरवीर नगर बरौला बाई पास का रहने वाला हूँ. यूट्यूब पे मेरा चैनल है जिसका नाम है ‘टेक्निकल राघव’. इस चैनल के 2 लाख 92 हजार सब्सक्राइबर हैं. करीब 2 करोड़ व्यू हैं. यूट्यूब पर मेरे चैनल के एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर होने के उपलक्ष्य में यूट्यूब ने मुझे सिल्वर प्ले बटन अवार्ड से नवाजा है. यूट्यूब की शुरुआत मैंने आज से एक साल पहले की थी.
तब यूट्यूब से रूपये कमाने की बात का लोग मजाक उड़ाते थे. अब लोग मुझसे सीखने आते हैं. मेरी हर महीने की इनकम यूट्यूब से 30 से 40 हजार है। मैं अलीगढ में इस स्मार्ट वर्क के बारे में बहुत लोगों को सिखाता हूं. अब मैं एप्प बनाना भी सीख गया हूँ और उससे अच्छी इनकम कर रहा हूं. मैं अब अलीगढ में लोगो को ये सिखाना चाहते हैं की वो अपने मोबाइल से हर महीने बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं.
बबलू राघव
8279631185
technicalraghav11@gmail.com
ये वीडियो देखें :