सैयद हुसैन ‘ज़ी पुरवइया’ में बतौर सीनियर एंकर कार्यरत थे। वह एंकर हेड का काम संभाल रहे थे। चैनल हेड शिवपूजन झा के तानाशाही रवैये से क्षुब्ध होकर उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया। सैयद हुसैन चैनल लांच होने के समय से ही जुड़े हुए थे। ज़ी पुरवइया का पहला बुलेटिन भी उन्होंने ही पढ़ा था। इससे पहले इंडिया टीवी, न्यूज़ एक्सप्रेस और कई चैनलों में वह अपनी सेवा दे चुके हैं। पत्रकारिता में नौ सालों से सक्रिय हैं।
Comments on “‘ज़ी पुरवइया’ से एंकर सैयद हुसैन का इस्तीफ़ा”
चलो बोझ कम हुआ चैनल का