पाकुड़ के हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ कार्तिक रजक फोन पर पाकुड़ के थानेदार संतोष कुमार को कह रहे हैं कि मिल जुल कर चलो वरना चौबीस घंट में पद से हटवा दूंगा. इस बाबत थानेदार संतोष कुमार ने पाकुड़ जिले के एसपी को एक पत्र लिखकर विस्तार से शिकायत की है.
पत्र और आडियो टेप दोनों नीचे दिए जा रहे हैं….
सुनें धमकी भरा ये आडियो टेप…
One comment on “हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ ने फोन पर थानेदार को कहा- चौबीस घंटे में पद से हटवा दूंगा… सुनें टेप”
खबर में तो दम है सर,
पत्रकार का धमकी देना सही नहीं है सरासर गलत है पर एसओ की जरूर कोई कमी है जिसे जाहिर नहीं किया गया है। मामला कुछ अलग दिख रहा है।