संजय शर्मा-
नौ लाख सब्सक्राइबर पूरे हुए। लगभग 28 करोड़ व्यू इस दौरान पूरे हुए। यह मेरी ज़िंदगी का वो सपना था जो खुली ऑंखो से देखा था मैने। पर यह इतनी जल्दी पूरा होगा सोचा ना था।
दो दिन पहले नयी संसद के सामने लोगों से बात कर रहा था। भीड़ से निकल कर एक साहब आये और बोले ग़ज़ब हो गया हम असम से आये हैं और वहाँ आपको देखते हैं।
कभी सोचा नहीं था कि देश के लगभग सभी राज्यों में मुझे प्यार करने वाले लोग हो जाएँगे एक दिन। गूगल का रिकार्ड बताता है कि एक सौ पचास देशों के लोग देखते है 4 PM ! यह प्यार बनाये रखियेगा, मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी पूँजी है यह!
