Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

पत्रकार नवीन कुमार ने सियालदाह राजधानी में क्या देखा? आप भी देखें

Navin Kumar-

Ministry of Railways, Government of India, PMO India.. आपकी सोच कमाल है। राजधानी में टिकट में चुकाए हुए दाम पर मिलने वाला खाना छोड़िए, पानी-चाय तक बंद करवा दिया कि कोरोना फैलने का डर है। लेकिन दाम चुकाने के बावजूद हर दो मिनट पर आने वाले वेंडर से खरीदकर खाने से नहीं फैलेगा? वही चाय पानी खाना रेल देगा तो कोरोना, मुसाफिर खरीदेगा तो कोरोना फ्री?

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये तो सीधे सीधे लूट है। अनैतिक है। मामला सुरक्षा का नहीं लाखों यात्रियों से चुपके से वसूली का है। उनकी मजबूरी का फायदा उठाने का है। यह सत्ता की बेईमानी है। पूरी दुनिया में अपने नागरिकों से सत्ता ऐसी खुली बेईमानी नहीं करती।

नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने तो रेल यात्रा को स्वर्ग बना दिया है। कोरोना के बहाने जो इंतजाम किया है उसमें हैजा, पेचिस, आंत वगैरह की बीमारी दाम चुकाकर खरीदिए। सियालदाह राजधानी में 25 जनवरी और 1 फरवरी का पैक Ratan Naval Tata की बिरयानी आज ₹150 में खिला रहे हैं। कमाल ये है कि फ्रेश फूड कहके बेच रहे। वाह। सबूत नोश फरमाएं-

आजतक समेत कई न्यूज चैनलों में वरिष्ठ पदों पर रह चुके और वर्तमान में आर्टकिल19 नामक यूट्यूब चैनल के फाउंडर के रूप में सक्रिय पत्रकार नवीन कुमार की एफबी वॉल से.

उपरोक्त पोस्ट पर चुनिंदा प्रतिक्रियाएं देखें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

Yashwant Singh-
मोदी राज एक रोज लूट का पर्याय माना जाएगा। कांग्रेसी जितना साठ सत्तर साल में लूटे, भाई लोग वे काम दस बरस में कर दे रहे हैं। ऐसी महालूट आजतक देखी न गई। जंता को हिंदू मुसलमान में फँसा दिया है ताकि लूट पर कोई चर्चा न हो सके।

Akhilesh Tripathi-
पूरे कुयें में भांग पड़ी है भैया, और 2014 के बाद जन्मी एक नई प्रजाति को भ्रम हो रहा है कि नये भारत का निर्माण हो रहा है ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Singhasan Chauhan-
आज तक हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट सरकार, जनता की चमड़ी तक उधेड़ लेगी सरकार

Umesh Srivastava Socialist-
नेताओं और पूजी पतियों का यह मिलाजुला खेल है, यह दोनों मिलकर जनता को सही करते रहेंगे

Advertisement. Scroll to continue reading.

Prateek Satyarth-
कोरोना के नाम पर ठगी करना बंद करिए Piyush Goyal जी…

Madhvendra Kumar-
राजधानी ही नहीं सभी सुपरफास्ट ट्रेन का यही हाल है।ऊपर से कोविड स्पेशल कहकर अतिरिक्त किराया भी लिया जाता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Pradeep Verma-
ये तो सब जगह हो रहा है … कोरोना के नाम पर विमान कंपनियों ने भी बैगेज कम कर दिया पर एक्स्ट्रा बैगेज के नाम पर पैसे दे दो तो ठीक है .. कुछ कंपनियां तो चेक इन करने के भी अलग से पैसे वसूल रही हैं अगर आपने वेब चेक इन नहीं किया तो … यात्रियों को 3 घंटे पहले आने का कहा जाता है ताकि एयरपोर्ट पर समान बिके… सब आपदा में अवसर ही तो है..

Shoab Alam-
शेर पालना महंगा पड़ता है। देशभक्ति के लिए इतना नहीं कर सकते हैं आप लोग। मासूम अंधभक्त।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Deepak Mishra-
Khuli lut chalu hai irctc se ticket book krne pr eror ata hai na bank ka msg na ticket book ka pr ticket ke paise kt ja rhe hai br br kro to Kai ticket isi tra se book ho ja rhi hai

Prashant Tripathi-
आपदा में अवसर का मतलब है जनता को चारों तरफ से घेर कर लूटना

Advertisement. Scroll to continue reading.

Rakesh Sarna-
आपदा को अवसर में बदलना इसको कहते हैं। ऊपर से कंबल चद्दर सब बंद कर दी। उन फैक्टरियों में हजारों की नौकरी ले ली। पर टिकट का पैसा बढ़ा दिया।

Jamshed Qamar Siddiqui-
मैं भी इत्तेफ़ाक़ से राजधानी में हूँ। पूरा निज़ाम वही है बस अतिरिक्त पैसा लेना शुरू कर दिया है। इसपर तो आपको पुलिस कम्पलेंट करनी चाहिए। ये भी पता चल जाएगा कि ऐसी शिकायतों का होता क्या है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मुकुन्द हरि-
लगे हाथ ट्वीट करने की औपचारिकता भी निभा दीजिये। वैसे, रेल मंत्रालय फिलहाल मोबाइल चार्जर की बिजली काटने में व्यस्त है।

Md Aftab Alam-
Platform टिकट का भी दाम पूछ ही लीजिए गा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Sajid Siddique-
आप झूठ न बोलो…149 ₹ को 150 कैसे बोल दिया

Hrishikesh Sharma-
हर रेगुलर ट्रेनों का नाम बदलकर एक वर्ड स्पेशल जोड़ दिया है सब में। मनमानी तरीके से थर्ड एसी का किराया 500-600 रु बढ़ा दिया गया है। पता नहीं वापस वही किराया होगा कि नहीं

Advertisement. Scroll to continue reading.

नवनीत चौरसिया-
भारत के नागरिक भी शायद यही डिजर्व करते है। अब ट्रेन में कोच अटेंडेंट भी गायब हो चुके है। कितनी भी गंदगी हो कोई सुनने वाला नही है अब।

Ajay Udare-
अब रात में मोबाईल चार्जिंग पॉईंट भी बंद करने वाले हैं…

Advertisement. Scroll to continue reading.

Aariz Chandra-
यह जानबूझकर किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द निजीकरण हो। वही हाल एमटीएनएल का है

Anuj Jha-
हमको लगता है आप से कोई गलती हुई है, हिन्दुओं से नहीं लिया जा रहा होगा। ठीक से पता करिए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Asif Zama Khan
True and Thanks for Highlighting the fact

Firoz Zaidi
3 din pahle shatabdi Delhi se Lko k safar me bhi maine yahi sarkari chori mahsoos ki … tab mujhe yaad aya ek dialouge “aapada me awasar” phir maine bhi 20 ka chips aur 15 ka pani kharidkar mahadan kar dala!

Advertisement. Scroll to continue reading.

Neeraj Kumar Sharma
भाई साहब, बहुत बड़ा घोटाला है ।मुद्दा आपने उठाया है तो इसे इसके असली अंजाम तक भी आप ही पहुंचा दीजियेगा।

Shilpi Jha
सीनियर सिटिज़न को मिलने वाला डिस्काउंट भी बंद है। उन्हें किराए के पूरे पैसे देने हैं

Advertisement. Scroll to continue reading.

Hemant Joshi
तो क्या हुआ, उन्हें भी तो राष्ट्र निर्माण में योगदान करना चाहिए…. मोदी मोदी मोदी….

Hemant Kumar-
अरे नहीं! मोदी जी ये सब देशहित में कर रहे हैं। आप अफवाह न फैलाए! देश का नेता कैसा हो, मोदिरशाह जैसा हो!

Advertisement. Scroll to continue reading.

Dhara Pandey-
चादर, तकिया, कम्बल भी घर से लाओ लेकिन किराया बढ़ाए जाओ।

Rajni Kant Mishra-
कहीं कुछ दिन बाद यह ना कह दे कि ट्रेन में बैठ जाओ लेकिन पहले खुद धक्का लगाओ

Advertisement. Scroll to continue reading.

Siddhartha Rangnath-
रेलवे आजकल वसूली का सबसे बड़ा जरिया बन गया है।

Shailesh Parmar-
And they have also increased the fare almost 2 times..

Advertisement. Scroll to continue reading.

Pooja Yadav-
जैसे रैलियो में करोना कंट्रोल हो रहा है

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement