अमेरिका के न्यू जर्सी से खबर है कि सीएनएन चैनल पर आधे घंटे तक पोर्न मूवी चलती रही. इसे लेकर चैनल ने भीतर तूतू मैंमैं शुरू हो चुका है. चैनल के लोग इस गलती के लिए प्रोग्रामिंग डिपार्टमेंट को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं चैनल का आरोप है कि यह सिर्फ न्यू जर्सी के केबल टीवी प्रोवाइडर आरसीएन की गलती की वजह से हुआ.
बताया जा रहा है कि जब दर्शकों ने ‘एंथनी बर्ड्न्स’ का शो देखने के लिए सीएनएन चैनल चलाया तो उनके होश उड़ गए. चैनल पर लगातार 30 मिनट पॉर्न मूवी चलती रही. चैनल इसे प्रोग्रामिंग डिपार्टमेंट की गलती बता रहा है लेकिन लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि इसे सुधारने में आधा घण्टे से भी ज्याद का समय कैसे लग गया.
सीएनएन चैनल ने आधे घंटे तक आपत्तिजनक सामग्री दिखाने के लिए आरसीएन से जवाब मांगा है. जानकारी के मुतबिक, चैनल की इस गलती से सिर्फ बोस्टन के दर्शक प्रभावित हुए. खबरों के मुताबिक ऐसा न्यू जर्सी के केबल टीवी प्रोवाइडर आरसीएन की गलती की वजह से हुआ.