
भारत 24 में संक्षिप्त और शानदार पारी खेलने के बाद पत्रकार अभिषेक पांचाल अपनी नई मंज़िल पर पहुंच गए हैं। अभिषेक ने देश के सबसे तेजी से बढ़ते न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ मीडिया में अपने नए सफर की शुरुआत की है। अभिषेक यहां अप्रैल 2023 से रन डाउन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
इससे पहले अभिषेक ‘भारत 24’ में बतौर सीनियर प्रॉड्यूसर कंट्रोल रूम में बेहद अहम ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे। अभिषेक को टिकर में भी महारत हासिल है, इससे पहले वो रिप्ब्लिक भारत की भी ग्रिड संभाल रहे थे।
रिपब्लिक भारत से पहले अभिषेक पाचांल 5 साल ‘न्यूज 18 इंडिया’ से जुड़े रहे। वहां वो ,’सौ बात की एक बात’ का हिस्सा रहे और बाद में नेटवर्क 18 के फ़्रंट इंजन यानी टिकर का ज़िम्मा बेहद संजीदगी से संभाला।
2008 में ‘S1 TV’से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में कदम रखने वाले अभिषेक पांचाल को 16 साल का अनुभव है। रिपब्लिक भारत और NEWS18इंडिया के अलावा पूर्व में वो ‘NYUSU डिजिटल’, ‘न्यूज़ एक्सप्रेस (6 साल)’, ‘भास्कर न्यूज़’ और ‘फोकस न्यूज़’ में अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं। मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले अभिषेक को उनके शानदार वॉइस ओवर और सुरीली आवाज के लिए भी जाना जाता है। अभिषेक ने 2007 में बैचलर इन मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की थी।