पाठकों की राय को दरकिनार कर ABP न्यूज ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2014 का व्यक्ति विशेष बना डाला। ABP न्यूज ने अपनी वेबसाइट ABP live पर साल 2014 के व्यक्ति विशेष का पोल करवाया। इस पोल में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुरी तरह पछाड़ दिया। मगर, ABP न्यूज ने निम्न तर्क देते हुए अरविंद केजरीवाल को हरा दिया।
”दर्शकों की राय में अरविंद केजरीवाल व्यक्ति विशेष हैं. लेकिन देश को पिछले 30 साल में पहली बार 2014 में पूर्ण बहुमत की सरकार नरेंद्र मोदी ने दी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ABP न्यूज के 2014 के व्यक्ति विशेष हैं।”
लगता है कि ABP न्यूज ने अपनी छवि को बचाने के लिए इस तरह का हथकंडा अपनाया है। कहीं, उस पर आम आदमी पार्टी का पक्षपाती होने का आरोप न लग जाए। इस पोल में अरविंद केजरीवाल को 52.63 फीसदी मत मिले, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 34.12 फीसदी। इस तरह लोगों की पसंद में केजरीवाल आगे रहे।
Kulwant Happy
sharma.kulwant84@gmail.com
Comments on “ABP न्यूज ने ‘तर्क’ से जिताया मोदी को”
हा हा हा… अत्यंत गंभीर खबर है
हा हा हा हा.. अत्यंत गंभीर खबर है.. 🙂