नोएडा के सेक्टर-30 की निवासी महिला वकील रेणु सिन्हा वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार की बहन थीं. रेणु का अंतिम संस्कार आज शाम चार बजे कर दिया गया. रेणु सुप्रीम कोर्ट की वकील थीं. इनकी हत्या पति नितिन सिन्हा ने की. नितिन हत्या के बाद अपनी कोठी के स्टोर रूम में छिपा था. महिला एडवोकेट का शव कोठी के बाथरूम में मिला.

बताया जा रहा है कि नितिन ने अपनी पत्नी रेणु सिन्हा की हत्या प्रापर्टी विवाद के चलते की थी. महिला वकील का पति नितिन इंडियन इनफॉर्मेशन सर्विसेज में कार्यरत था.
रेणु सिन्हा से दो दिनों से संपर्क न होने पर उनके भाई ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो महिला एडवोकेट का शव बाथरूम में पड़ा था. मृतका के भाई ने जीजा पर हत्या का शक जाहिर करते हुए सेक्टर-20 थाने में शिकायत की थी. घटना के बाद से मृतका का पति फरार था. इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी.
रेणू सिन्हा का हत्यारोपी पति का मोबाइल ऑन था, लेकिन वो रिस्पांस नहीं कर रहा था. पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेक की तो वो कोठी के आसपास की दिखा रहा था. पुलिस को शक हुआ कि नितिन यहीं कहीं छिपा है. रात 3 बजे के करीब पुलिस फर्स्ट फ्लोर पर बने स्टोर रूम तक पहुंची. उसके दोनों तरफ गेट थे. एक गेट पर बाहर से ताला लगाया और दूसरे गेट से अंदर जाकर उसे बंद कर लिया. पुलिस ने पहले ताला तोड़ा तो वो भी अंदर से बंद था. शक होने पर उसने दरवाजा तोड़ा तो अंदर नितिन बैठा था.
प्राथमिक जांच में सामने आया कि दो दिन पहले रेणु और नितिन के बीच प्रापर्टी को लेकर विवाद हुआ था. बहस इतनी बढ़ गई कि उसने रेणु के साथ हाथा-पाई की. इसके बाद उसने तकिए से रेणु का मुंह दबा दिया. सिर दीवार पर दे मारा. इसके बाद घसीटता हुआ बाथरूम में ले गया.