एम्स ऋषिकेश के निदेशक के खिलाफ मेडिकल छात्रों का हल्लाबोल… ऋषिकेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 18 घंटों से हो रहा है भारी बबाल… एम्स निदेशक रविकांत के खिलाफ मेडिकल के छात्रों ने हल्ला बोल दिया है.. हंगामे के बावजूद 18 घंटे से निदेशक सोये हैं चैन की नीद… 18 घंटों से निदेशक के आवास के सामने बैठे हैं छात्र.. एम्स में मेडिकल की पढ़ाई कर रही एमबीबीएस की छात्राओं ने लगाया गंभीर आरोप…
एम्स में छात्राओं ने लगाया एम्स प्रशासन पर कपड़ों पर कमेंट करने का आरोप… छात्रों से निपटने के लिए एम्स में बुलाई गई पुलिस… एम्स निदेशक डॉ रविकांत के खिलाफ छात्रों में भारी आक्रोश… तानाशाही रवैया अपनाए हैं एम्स निदेशक रविकांत… खुद वार्ता करने के बजाए पीएसी फोर्स बुलाई… रात भर एम्स निदेशक के घर के बाहर बारिश में डटे रहे छात्र…
एम्स निदेशक के तानाशाही रवैये से ख़ौफ़ में छात्र… छात्रों के आंदोलन को कुचलने के किये बुलाई हैं पीएसी फोर्स… आखिर छात्रों से वार्ता क्यों नहीं करना चाहते एम्स निदेशक रविकांत? विवादित हैं ॠषिकेश एम्स के वर्तमान निदेशक डॉ रविकांत. संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें…
ॠषिकेश से विनिता खुराना की रिपोर्ट.