यूएनआई का एडिटर इन चीफ अजय कौल को बनाया गया है. अजय कौल दो दशक से ज्यादा समय से प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के साथ कार्यरत रहे हैं. यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया से ठीक पहले अजय कौल एपीएन न्यूज चैनल में एक्जीक्यूटिव मैनेजिंग एडिटर हुआ करते थे. कौल थोड़े समय के लिए इंडो एशियन न्यूज सर्विस उर्फ आईएएनएस न्यूज एजेंसी के भी हिस्से रहे.
आशीष झा आउटलुक समूह से जुड़ गए हैं. आशीष को आउटलुक ट्रैवलर का संपादक बनाया गया है. आशीष डेढ़ दशक से मीडिया संगठनों में हैं.
लखनऊ के युवा खोजी पत्रकार आशीष शर्मा ऋषि ने नेशनल खबर लाइव न्यूज़ चैनल जॉइन किया है। ऋषि को यहां एक्जीक्यूटिव एडिटर की जिम्मेदारी दी गयी है। ऋषि ने अपने करियर में कई बड़े खुलासे किए जिनमें ओटी घोटाला, इंडिया में ब्लड डायमंड कारोबार, कश्मीर में आतंकी रुट की खबरें आदि शामिल हैं.
स्वतंत्र चेतना से महिला रिपोर्टर ने दिया इस्तीफा… कानपुर से प्रकाशित स्वतंत्र चेतना अखबार में पिछले साल कोरोना के चलते मैनेजमेंट ने कइयों को घर बैठे दिया था. हालात सही होने पर मैनेजमेंट ने फिर से वर्क पर बुलाया पर कुछ दिनों बाद ही महिला रिपोर्टर वन्दना पांडे ने इस्तीफा दे दिया. वंदना ने अब केन्यूज कानपुर में एंकर के पद पर ज्वाइनिंग की है. वहीं सुमित त्रिवेदी ने लोकभारती तो शिवम तिवारी ने नोयडा का रुख किया है। कानपुर के इस अखबार स्वतंत्र चेतना में अब दो रिपोर्टर ही बचे हैं- शाहिद पठान और रामजी पांडे।