ज़ी मीडिया के वीडियो एडिटर अजय तोमर ने नई पारी की शुरुआत की है. अजय ने ज़ी हिंदुस्तान को अलविदा कह दिया है और नोएडा से लखनऊ की तरफ रवाना हो गए हैं.
अजय अब सरकारी वेबसाइट mygov के लिए सेवा देंगे. इससे पहले वो नेशनल चैनल ज़ी हिंदुस्तान के लिए बतौर वीडियो एडिटर काम कर रहे थे.
अजय का जन्म यूपी के मुजफ्फरनगर में हुआ लेकिन उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड के ऋषिकेश में की. पिता के पुलिस विभाग में होने के चलते परिवार को गाजियाबाद में आना पड़ा.
अजय तोमर ने 2017 में जी हिंदुस्तान से पहले अपने करियर की शुरुआत 2011 में साधना चैनल से की. उन्होंने समाचार पल्स, इंडिया न्यूज, इंडिया वाइस और इंडिया क्राइम जैसे चैनलों में अपनी सेवा दे चुके हैं.