नई दिल्ली: वॉलीवुड की क्यूट गर्ल आलिया भट्ट एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं. उनकी सुर्खी की वजह है स्मार्टफोन एपलीकेशन ‘डबस्मैश’ पर डाला गया उनका एक वीडियो, जिसमें वह अपनी एक दोस्त आकांक्षा राजन के साथ नज़र आ रहीं हैं.
इस वीडियो में आलिया मशहूर कॉमिक स्ट्रिप का डायलॉग बोलतीं नजर आ रहीं हैं. इंसटाग्राम पर इस वीडियो को aliabhatt_official_fc नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. इस वीडियो में आलिया की दोस्त आकांक्षा उनसे स्वेटर पहनने के लिए कहतीं और आलिया बेहद ही फनी अंदाज में मना कर देंतीं हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
‘डबस्मैश’ स्मार्टफोन एपलीकेशन है, जिसमें मशहूर फिल्मों, हस्तियों की आवाजें पहले से रिकॉर्ड होतीं हैं. इन्हीं में किसी आवाज़ को सेलेक्ट कर आपको उस पर लिपसिंग करनी होती है. इसके बाद जो फाइनल वीडियो तैयार होता है वह उसे देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगी. अभी इस एपलीकेशन के जरिए अभिनेता रणबीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा. जैक्लिन फर्नांडिस, सोनाक्षी सिन्हा और टीवी कलाकार दिव्यंका त्रिपाठी जैसे लोग अपना वीडियो शेयर कर चुके हैं.