स्वास्थ्य क्षेत्र की वेबसाइट सेहत राग डॉट कॉम का संचालन करने वाली कंपनी राग मीडिया प्रा. लिमिटेड को तीन युवा प्रशिक्षुओं की जरूरत है जो मीडिया के क्षेत्र में कॅरिअर बनाना चाहते हैं।
अमर उजाला अखबार का प्रबंधन हेल्थ सेक्टर में भी हाथ आजमा रहा है. इस मीडिया समूह ने हेल्थ कंपनी सिग्नस मेडिकेयर का अधिग्रहण कर लिया है.
सिग्नस मेडिकेयर की मेजारिटी की हिस्सेदारी अब अमर उजाला के पास है. यह डील 130 करोड़ रुपये में हुई है.
अमर उजाला अगले तीन साल में सिग्नस मेडिकेयर के अस्पतालों की चेन 20 तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है.
पढ़िए इस डील को लेकर प्रकाशित खबर….

