संतोष सिंह अमर उजाला गोरखपुर के रिपोर्टिंग इंचार्ज हैं। उन्होंने अपने यहां के पत्रकारों के ग्रुप में एक फरमान जारी किया है। बेहद साफ-साफ निर्देश वाला फरमान। अगर सोशल मीडिया पर कुछ भी पोलिटिकल लिखा तो गए काम से। यह गला घोंटने वाला कदम नहीं है तो और क्या है?
फिलहाल अमर उजाला के लोगों ने ही अपने ग्रुप से संतोष के आदेश का स्क्रीनशाट लेकर दूसरों को भेज दिया और देखते ही देखते गोरखपुर मीडिया में यह आदेश वायरल हो चुका है. लोग कहने लगे हैं कि अगर आपको अमर उजाला में पत्रकारिता करना है तो सोशल मीडिया पर चुप रहना ही पड़ेगा.
देखें सिटी चीफ के निर्देश का स्क्रीनशॉट-
गोरखपुर से पत्रकार वेद रत्न शुक्ल की रिपोर्ट.
One comment on “अमर उजाला में काम करना है तो सोशल मीडिया पर लिखना मना है!”
भाई पत्रकार निष्पक्ष होने ही चाहियेंI गोरखपुर वालों ने कोई गलत बात तो नहीं कीI संस्थान के पत्रकार हैं तो खबर लिखेंI उस पर रोक तो नहीं लगाई!