
लखनऊ में दैनिक जागरण ग्रुप के आईनेक्स्ट अखबार में अब क्राइम रिपोर्टर की जिम्मेदारी अमित गुप्ता संभालेंगे। इससे पहले अमित कानपुर आईनेक्स्ट में जिला प्रशासन के साथ–साथ नगर निगम बीट के रिपोर्टर रहे।
अमित गुप्ता कानपुर आईनेक्स्ट से पहले दैनिक जागरण और अमर उजाला चंडीगढ़ में क्राइम रिपोर्टिंग की है। इन्होंने 2017 में दैनिक जागरण चंडीगढ़ में बतौर क्राइम रिपोर्टर ज्वाइन किया था। सिर्फ एक साल में ही इनके बेहतर काम को देखते हुए अमर उजाला में बुला लिया गया था, यहां पर लगभग तीन साल क्राइम इंचार्ज के रूप में अपनी भूमिका निभाई है। अमित गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत चंडीगढ़ आज समाज अखबार से की थी।