नैनीताल के प्रसिद्ध फोटोग्राफर अमित साह नहीं रहे

Share the news

Hritik Topal-

कल ही उनका लास्ट फेसबुक अपडेट भी उनके पेज (amit sah photography) पर है। बताया जा रहा है कि कल रात ही अचानक उनकी तबियत खराब हुई और सुबह 4 बजे ही वे शांत हो गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था।

तीन साल पहले 43 वर्षीय अमित द्वारा लिखी गई एक पोस्ट साझा कर रहा हूं जिसे पढ़ा जाना चाहिए-

मेरी सिगरेट छोड़ने की कहानी

मेरा और सिगरेट का साथ 16 साल पुराना था और आज मुझे उसे छोड़े हुए पूरे 2 साल हो गए, तब जाकर ये लिखने की हिम्मत कर पा रहा हूँ। साल 2018 सिंतबर में बाइक से लद्दाख जाने का सपना पूरा करना था, जिसके लिए पिछले कुछ महीनों से तैयारी कर रहा था। शरीर पर भी मेहनत कर रहा था ताकि ज्यादा ऊँचाई पर मेरी सांस न फुले। मैं एक चेन स्मोकर था जो रोज 2 पैकेट सिगरेट पीता था और कभी उससे भी ज्यादा। लद्दाख जाने से ठीक एक महीना पहले मैंने कुछ दोस्तों से यूं ही बिना सोचे बोल दिया था कि मैं अगले महीने सिगरेट छोड़ रहा हूँ। मैं खुद सिगरेट से बहुत ज्यादा प्यार करता और खुद भी खुद पर यकीन नही करता था कि मैं सिगरेट छोड़ पाउँगा।हालांकि लद्दाख जाना मेरा सपना था पर मुझे लद्दाख के बारे में कुछ भी ज्यादा नही पता था और न ही मेरी आदत है कि कही जाने से पहले उसकी ज्यादा खोज करूं। पर मुझे ये मालूम था कि इस यात्रा में खारदुंग ला नाम का एक दर्रा आता है जो दुनिया की सबसे ऊंची मोटर रोड है और जिसकी ऊंचाई लगभग 17500 फ़ीट है। मैंने फैसला किया कि ये ही वो सबसे अच्छी जगह होगी जहाँ मैं अपनी ये आदत छोड़ कर वापस आ सकता हूँ। पर मैंने खुद के साथ भी एक शर्त लगा ली कि अगर मैंने खारदुंग ला में जाकर एक सिगरेट पी ली और मेरी सांस नही फूली तो मैं हमेशा के लिए सिगरेट छोड़ दूंगा। ये मुश्किल चुनौती थी पर मैंने स्वीकार की और खुद को ऐसा बनाने के लिए जाने से एक महीना पहले से कड़ी मेहनत की । मैं रोज 14-15 किलोमीटर चल रहा था और व्यायाम भी कर रहा था। आखिर वो समय आ ही गया जब मुझे अपने सपनो की यात्रा पर जाना था बाइक लेकर। मेरे साथी थे रविन्द्र रौतेला। हम दोनों एक ही बाइक में बैठकर निकल गए। पहली चुनौती थी इतने लंबे सफर में अकेले बाइक चलाना, पर मेरे लिए ये बड़ी बात नही थी क्योंकि उत्तराखंड में पहले भी बहुत बार अकेले बाइक चुका था। हालांकि ये इतना भी आसान नही होने वाला था। कुछ दिन के बाद आखिर वो दिन आ ही गया। हम खारदुंग ला में थे और बाइक बर्फ से जमी सड़क पर किनारे खड़ी कर के वहाँ की सबसे ऊंची जगह पर चढ़ रहे थे जोकि कुछ सौ मीटर की ऊंचाई पर थी। मैं कई लोगो को देख रहा था जिनकी वहाँ खड़े खड़े ही सांस फूल रही थी। सबसे ऊँचाई पर पहुँच कर मैंने सबसे पहले एक सिगरेट जलाई और बड़े आराम से उसे पूरी खत्म की, मेरी सांस नही फूली। फिर मैंने कुछ तस्वीरें खींची और अपनी ज़िंदगी की अंतिम सिगरेट निकाली और उसे बहुत इत्मिनान के साथ पिया। मैं खुश था कि मैंने खुद को दी चुनौती पूरी कर ली है। वो एक ऐसा पल था जिसे मै शब्दो मे बता नही पाउँगा। हाँ मैं खुश था।
आज दो साल पूरे हो गए है और मेरा कभी भी मन नही किया कि मैं दोबारा सिगरेट पियूँ। हालांकि मैं सपने में कई बार ऐसा कर चुका हूँ।

‘खुद पर यकीन हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है’

भाई को विनम्र श्रध्दांजलि।


अशोक पांडे-

2013 की सर्दियों का वाक़या है. मेरे अन्तरंग मित्र दिवंगत सुनील शाह उन दिनों ‘अमर उजाला’ के कुमाऊँ संस्करण के सम्पादक थे. मोबाइल फोन को आए बहुत समय नहीं हुआ था. और कैमरे वाले मोबाइल तो और भी नई चीज़ थे. फोटो बहुत कम रेज़ोल्यूशन की आती थी लेकिन आम जन के लिए कैमरा सुलभ होता जा रहा था. शाह जी ने एक शाम मुझे बताया कि उन्होंने अपने अखबार में पाठकों द्वारा मोबाइल से खींचे गए फोटो छापने का फैसला किया है. अगले दिन के अखबार में इस बाबत सूचना जारी की गई और शाम तक अखबार का मेलबॉक्स सैकड़ों फोटुओं से अट गया.

पाठकों के इस रिस्पांस से उत्साहित सुनील शाह मुझे दिखाने को उनमें से एक फोटो विशेष रूप से लेकर आए. नैनीताल के एक तीस वर्षीय युवा अमित साह के उस फोटो में पतझड़ के मौसम में नैनीताल की मॉल रोड को कैद किया गया था. जिस कोण से फोटो लिया गया था, मैंने बीसियों बरसों में नैनीताल को कभी वैसे नहीं देखा था. बेहद साधारण फोन से खींची गई वह तस्वीर बताती थी कि फोटो खींचने वाले के पास विजुअल इमेज को पकड़ने की असाधारण कला-दृष्टि है. ज़ाहिर है ‘अमर उजाला’ ने उस सीरीज की शुरुआत अमित की उसी फोटो से ही करनी थी.

यह अमित और उसकी कला से पहला परिचय था. फिर एक दफा सुनील शाह और मैं ख़ास उसी से मिलने नैनीताल गए. फ्लैट्स किनारे जनवरी की धूप में चाय पीते हुए वह एक बेहद शर्मीला और संकोची युवा नज़र आया. जब उससे मॉल रोड वाली फोटो के बारे में पूछा तो उसने बताया कि एक सुबह जिम की तरफ जाते हुए उसने अपने फोन से वह फोटो यूं ही क्लिक कर लिया था. अखबार से मिले प्रोत्साहन के बाद उसने अपना पहला कैमरा खरीदा और अगले दस सालों में वह इलाके के सबसे शानदार फोटोग्राफरों में शुमार हो गया.

वह नैनीताल से बेपनाह प्यार करता था सो शुरू के सालों में उसने केवल नैनीताल की तस्वीरें खींचीं. जब वह हर रोज़ नैनीताल की तस्वीरें सोशल मीडिया में लगाता, मैं अक्सर सोचता था कि बित्ते भर के नैनीताल की तस्वीरें कोई आखिर कितने कोनों-कोणों से खींच सकता है. एक न एक दिन ऐसा आएगा कि नैनीताल को कैमरे में दर्ज करने को कोई नया फ्रेम मिलेगा ही नहीं. अमित ने मेरे इस विचार को झूठा साबित करते हुए इस शहर की ऐसी-ऐसी अकल्पनीय तस्वीरें निकालीं कि उसके जीनियस को देख कर सिर्फ हैरानी होती थी.

रसूल हमज़ातोव की ‘मेरा दागिस्तान’ में युवा लेखक को सीख दी गयी है – यह मत कहो – ‘मुझे विषय दो’. यह कहो – ‘मुझे आँखें दो’. जन्मजात कलाकार अमित की नैनीताल की तस्वीरें बताती हैं कि वह ऐसी आँखें लेकर जन्मा था जो लाखों में एक के पास होती है. उसे अपनी कला के लिए विषय चाहिए ही नहीं था. उसकी निगाह जहां जिस चीज पर पड़ी वह उसकी कला का विषय बन गई.

फिर उसने यात्राएं करनी शुरू कीं. वह अक्सर कुमाऊँ-गढ़वाल के सुदूर इलाकों की तरफ निकल जाता था और हर बार अपने काम से चमत्कृत कर दिया करता. उसके काम को मोहब्बत करने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही थी और देश-विदेश के सम्मान उसकी झोली में आ रहे थे. अपने नैसर्गिक स्वभाव के अनुरूप उसने हर सफलता को विनम्रता से ग्रहण किया.

15 जनवरी 1982 के दिन नैनीताल में जन्मे अमित साह ने नैनीताल के ही सीआरएसटी इंटर कॉलेज और उसके बाद डीएसबी कैंपस से अपनी पढ़ाई पूरी की. बी. कॉम. और एम.ए. की डिग्रियां हासिल कीं. कुल दस बरस की अवधि में बिना किसी तरह की पेशेवर ट्रेनिंग के उसने अपनी कला के बूते एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया था जिस पर कोई भी गर्व करेगा.

अमित ने अपनी कला के माध्यम से बताया कि अच्छी फोटो खींचने के लिए महँगा कैमरा या लेंस नहीं चाहिए होते. उसके लिए आँख में पानी और दिल में मोहब्बत की दरकार होती है. कभी उसके खींचे गरीबों के पोर्ट्रेट्स देखिये. उन सबकी निश्छल आँखों में आपको अमित की आँख दिखेगी. ज्यादा गौर से देखेंगे तो उन आँखों का पानी आपकी अपनी आँखों में उतरता महसूस होगा.

एक आर्टिस्ट के तौर पर वह अपनी प्रतिभा के चरमोत्कर्ष पर था.

कल उसने अपने यूट्यूब चैनल पर नैनीताल में जाड़े के आगमन की खबर दी थी. कल शाम ही एक कार्यक्रम में उसे उसके काम के लिए फिर से सम्मानित किया गया था. रात को उसकी तबीयत बिगड़ी और आज सुबह के किसी शुरुआती पहर में उसकी आख़िरी सांस आई. स्तब्ध कर देने वाली इस खबर से समूचा नैनीताल ग़मज़दा है.

लिखने की हिम्मत तो मेरी भी नहीं पड़ रही थी पर किसी न किसी ने तो लिखना ही होगा. ज़माना बहुत तेज़ी से खराब हुआ है. लोग बहुत जल्दी भूलने लगे हैं. सो वीरेन डंगवाल की पंक्तियाँ दोहराता हूँ और अमित से कहता हूँ:

“घाट से नाव खुल रही है भाई
हम रुलाई दबाते हुए हाथ हिलाएंगे
और जहाँ तक होगा
किनारे-किनारे तेरे साथ दौड़े चले जाएंगे”

अभी तुमने नैनीताल की दस लाख तस्वीरें और खींचनी थी. काम अधूरा छोड़कर ऐसे कौन जाता है! यह तुम्हारे जाने की उम्र नहीं थी अमित, मेरे भाई.

फिर भी अलविदा.

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *