अनामिका और कुंदन ने भी चैनल का दामन छोड़ा
न्यूज़ नेशन से लगातार कर्मचारियों के छोड़ने का सिलसिला जारी है और इस कड़ी में 2 और ऐंकर्स ने इस्तीफ़ा दे दिया है।
बताया जा रहा न्यूज़ नेशन में बतौर ऐंकर काम कर रहीं अनामिका पांडे ने अब चैनल का साथ छोड़ दिया है। अब वो न्यूज़ वन इंडिया के साथ बतौर प्राइम टाइम एंकर नयी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं।
अनामिका अपनी इस नई पारी से काफ़ी ख़ुश हैं और उनका मानना है कि उन्हें अब बेहतर अवसर मिलेंगे।
इसके अलावा न्यूज़ नेशन में काफ़ी वक्त से काम कर रहे कुंदन ने भी न्यूज़ नेशन का दामन छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि कुंदन अब न्यूज़ इंडिया नाम से आ रहे चैनल में बतौर सीनियर एंकर काम करेंगे।
न्यूज़ नेशन में जिस तरह से इस्तीफ़ों की बाढ़ सी आ गयी है उससे एंकरिंग को लेकर समस्या खड़ी हो गयी है और ऐसे में कम पैसों में एंकर भरे जा रहे हैं।
पिछले 20 दिन में 6 एंकर न्यूज़ नेशन को अलविदा कह चुके हैं। बचे खुचे भी इस फ़िराक़ में हैं कि वो जल्द से जल्द निकल जाएँ।