News18 के साथ लगभग ढाई साल का सफर पूरा कर न्यूज एंकर दीपिका सिंह ने अब अपनी नई पारी ‘इंडिया न्यूज’ के साथ शुरू की है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली दीपिका सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई आगरा से की। अम्बेडकर यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने भोपाल से पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से प्राप्त की।
दीपिका ने पढ़ाई के साथ-साथ कई मीडिया प्रतिष्ठानों में काम शुरू कर दिया था। पूर्व में वह ‘सहारा’, ‘समाचार प्लस ’ ‘साधना न्यूज़ आदि में भी काम कर चुकी हैं. News18 के बाद लगभग एक साल तक दीपिका समाचार प्लस 24\7 में सीनियर एंकर के पद पर भी रहीं। News18 up/uk के ख़ास प्रोग्राम “Opration रात” का भी हिस्सा रही। महिला सुरक्षा पर बने इस प्रोग्राम को काफ़ी सराहना मिली थी।
इसके अलावा लोकसभा चुनाव और कई राज्यों के चुनाव को भी दीपिका कवर कर चुकी हैं, जिसके लिए उन्हें कई अवार्ड्स से भी नवाजा जा चुका है।