लखनऊ, 26 जून। समाचार प्लस न्यूज चैनल के ब्यूरो प्रमुख आलोक पांडे के पिता रामनरेश पांडे का गुरुवार शाम हृदयाघात से निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह भैंसाकुंड पर किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने आलोक पांडे के पिता के निधन पर गहरा शोक जताया है। समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी और सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने श्री पांडे के निधन पर शोक जताते इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जतायी है।
Comments on “समाचार प्लस के ब्यूरो चीफ आलोक पांडे को पितृ शोक”
😉 भगवान इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार को आत्मबल प्रदान करे। यही परमपिता परमेेंश्वर का कामना है.
भगवान इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार को आत्मबल प्रदान करे। यही परमपिता परमेेंश्वर का कामना है.