अनूप आकाश वर्मा ने TV9 भारतवर्ष डिजिटल के साथ नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने टीवी9 भारतवर्ष के डिजिटल सेक्शन में प्रोड्यूसर के पद पर ज्वाइन किया है.
अनूप ने मीडिया लाइन में एंट्री वर्ष 2011 में अखिल भारतीय पंचायत परिषद की पत्रिका पंचायत संदेश के संपादक के जरिए की. तब सुबोधकांत सहाय संस्था के अध्यक्ष होने के नाते पत्रिका के प्रधान संपादक थे.
उसके बाद 2012 में अनूप टीवी पत्रकारिता में आए। NEWS Express, India News, Sadhna Prime, First India News (Jaipur), Total News, प्राइम न्यूज़ में कुल मिलाकर करीब 6 वर्ष तक एंकरिंग की.
Total News में पिछले एक साल से डिजिटल टीम को हेड कर रहे थे.
अब बतौर प्रोड्यूसर TV9 भारतवर्ष से जुड़े हैं. यहां अनूप का काम काम प्रोड्यूसर और एंकर दोनों का रहेगा.