देवघर प्रभात खबर से सब एडिटर अंतिम चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है. पत्रकार अजय झा भी 18 जनवरी से ऑफिस नहीं जा रहे हैं. हालांकि ऑफिस वालों ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप में क्लीयर कर दिया है कि इन दोनों के साथ प्रभात खबर के कोई भी साथी खबर शेयर ना करें. पता चला है कि स्थानीय संपादक ने सम्पादकीय का सारा कार्यभार वहाँ के संजीत मंडल और नीरज चौधरी को दे दिया है. इससे कर्मी असंतुष्ट रहते हैं. अजय झा ने तो जांच की मांग भी की है, प्रधान संपादक ओर स्टेट हेड से. खबर है कि अजय झा ने एक बार फिर ट्रांसफर की मांग की है.
Comments on “प्रभात खबर देवघर से दो पत्रकारों के जाने की खबर”
Very thank you