अनुभा सिंह राजपूत टीवी9 डिजिटल के साथ एसोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरथ थीं. कुल एक साल 3 महीने के बाद इन्होंने टीवी9 को छोड़ दिया. अब नई पारी की शुरुआत india daily live के साथ कर रही हैं. टीवी9 से पहले इन्होंने न्यूज़ 24 के साथ काम किया है.
मथुरा अमर उजाला में दो जिला प्रभारी हुए
मथुरा अमर उजाला में उथल पुथल का दौर थम नहीं रहा है। चार पुराने रिपोटर राजेश भाटिया, राजीव अग्रवाल, अरुण अनु और बालकिशन को बाहर करने के बाद नई पारी शुरू करने वालों को भी यहां का काम रास नहीं आया है। चंद समय बाद ही नए रिपोर्टर भी अमर उजाला को अलविदा कहने लगे हैं। राम राघव ने ज्वाइनिंग के दो माह बाद ही अमर उजाला छोड़ दिया है। ऐसी स्थितियों के चलते अमर उजाला प्रबंधन ने एक और जिला प्रभारी के रूप में राहुल दक्ष की तैनाती मथुरा में कर दी है। श्याम ओझा यहां पहले से ही इस पद पर तैनात हैं। अब मथुरा में अमर उजाला के दो जिला प्रभारी हो गए हैं।