आईएए (लीडरशिप अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस) ने इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी को ‘एडिटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ घोषित किया है। आज तक के ही एंकर पुण्य प्रसून वाजपेयी को बेस्ट न्यूज एंकर का अवॉर्ड मिला है.
अरुण पुरी को इससे पहले भी देश-विदेश में कई सम्मान मिल चुके हैं. वर्ष 2001 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. अरुण पुरी को आईएए ने एडिटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया, तो आज तक के वरिष्ठ एंकर पुण्य प्रसून वाजपेयी को सर्वश्रेष्ठ एंकर का खिताब मिला. न्यूज चैनलों के लोकप्रिय बुलेटिन ’10 तक’ के एंकर पुण्य प्रसून वाजपेयी ने खबरों को संवेदनशील और सहज तरीके से पेश कर अपनी अलग पहचान बनाई है. ये अवॉर्ड उसी पहचान का सम्मान माना जा रहा है.