फिल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले हिंदी चैनल न्यूज़ इंडिया से कारोबार जगत का एक बड़ा नाम जुड़ गया है। देश-विदेश की कई नामी गिरामी कंपनियों की कमान संभालने वाले अतुल बंसल को न्यूज़ इंडिया के CFO की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अतुल बंसल के आने से न्यूज़ इंडिया को एक मजबूती मिली। कॉरपोरेट हाउस की प्लानिंग और विजन में अतुल बंसल की बेहतरीन पकड़ है। CFO अतुल बंसल का कहना है न्यूज़ इंडिया चैनल में बेहतरीन कॉरपोरेट माहौल मिलेगा और कॉरपोरेट हाउस के सारे कायदे यहां लागू किए जाएंगे, एम्प्लॉय को बेहतरीन माहौल दिया जाएगा.
अतुल बंसल मीडिया के लिए नया नाम हो सकता है लेकिन कारोबार जगत में वो अच्छी खासी पैठ रखते हैं। अतुल बंसल इस वक्त एक साथ दर्जन भर से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों के CFO की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अतुल बंसल ने सीए, सीएस की डिग्री ली है। उन्होंने एलएलबी और एलएलएम भी किया है।
सीएफओ अतुल बंसल के मुताबिक न्यूज़ इंडिया के फाइनेंसर और प्रोमोटर्स काफी मजबूत आर्थिक बैकग्राउंड से हैं और मशहूर कारोबारी है। इस चैनल की लॉन्चिंग के बाद ग्रुप की ओर से कई मेगा प्लान तैयार हैं। प्रोमोटर्स कुछ महीने बाद कुछ और चैनलों की लॉन्चिंग का रोड-मैप अभी से तैयार कर लिया गया है।