अमर उजाला के ढेर सारे मीडियाकर्मियों की बिना वजह नौकरी खाने वाले एचआर हेड वैभव वशिष्ट की भी नौकरी चली गई. सूत्रों के मुताबिक प्रबंधन ने वैभव वशिष्ट के कई कारनामों से खफा होकर उनसे इस्तीफा ले लिया. अब नए एचआर हेड के रूप में केएल शाही ने ज्वाइन किया है. इसको लेकर इनटरनल मेल भी जारी कर दिया गया है.
कुछ लोगों का कहना है कि उदय कुमार और वैशव वशिष्ट के बीच कई मुद्दों को लेकर खींचतान थी. इन दिनों अमर उजाला के मालिक राजुल माहेश्वरी पूरी तरह उदय कुमार के कहे अनुसार काम कर रहे हैं. इसी कारण वैभव वशिष्ट को उदय कुमार से पंगा लेना महंगा पड़ा. वे पहले छुट्टी पर गए फिर इस्तीफा दे दिया.
Comments on “अमर उजाला के एचआर हेड वैभव वशिष्ट की छुट्टी, नए एचआर हेड बने केएल शाही”
Now the beast become the bait.