कानपुर प्रेस क्लब पर बेईमानी से कब्जा कर अध्यक्ष बनने वाले अवनीश दीक्षित ने पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक दायरे में भी कलंकित करने वाला कार्य किया है। उन पर आरोप है कि बाबूपुरवा मोहल्ले के निवासी राहुल सिंह की पत्नी उर्मिला सिंह के साथ छेड़खानी की। कहा जा रहा है कि उनके साथ इंडिया टीवी का पत्रकार राहुल बाजपेयी भी था। 3 महीने तक पीड़ित महिला मुकदमा कराने का प्रयास करती रही लेकिन अवनीश ने मुकदमा होने नहीं दिया। फिर भी महिला ने हार नहीं मानी। अब जाकर उसका मुकदमा अवनीश व राहुल बाजपेयी के खिलाफ धारा 354, 147, 504 व् 506 के तहत थाना बाबूपुरवा में दर्ज कर लिया गया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये मुकदमा पत्रकारों के आपसी विवाद के चलते लिखाया गया है।
उधर, कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने अवनीश दीक्षित पर जान से मारने की साजिश रचने की शिकायत थाना बाबू पुरवा में की है। कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के अध्यक्ष का कहना है कि उन पर संस्था को बंद करने का दबाव बनाया गया और बंद न करने पर साजिश कर चकेरी थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया। श्री गुप्ता के मुताबिक उन्हें जान से मारने की साजिश रची जा रही है जिसकी शिकायत थाना बाबू पुरवा में की गई है।
-कानपुर से राजेन्द्र केसरवानी और उबैदुर्रहमान की रिपोर्ट.
पूरा मामला समझने के लिए इसे भी पढ़ें….