रांची। ‘मजीठिया नहीं चाहिए’ के घोषणा-पत्र पर साइन करने से इंकार करने वाले दैनिक भास्कर विज्ञापन विभाग के कर्मचारी बब्लू कुमार ने प्रबंधन के उत्पीड़न से तंग आ कर आमरण अनशन की घोषणा की है। भास्कर प्रबंधन द्वारा पहले बब्लू का तबादला बाड़मेर कर दिया गया था। बब्लू द्वारा इसका विरोध करने पर उनका तबादला धनबाद कर दिया गया है। बब्लू का कहना है कि इसके चलते उन्हे आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उनका घर परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। उप-श्रमायुक्त को दिए अपने शिकायती पत्र में बब्लू ने भास्कर प्रबंधन पर तुरंत कार्यवाही की मांग की है अन्यथा वे 26.09.2014 से उप-श्रमायुक्त कार्यालय के बाहर अपने बाल बच्चों के साथ आमरण अनशन करेंगे। पढ़ें पत्रः
भड़ास को भेजे गए पत्र पर आधारित।
Comments on “भास्कर प्रबंधन के उत्पीड़न से तंग आकर बब्लू कुमार ने की आमरण अनशन की घोषणा”
Are bhai Bablu Bhaskar ko galat mat kaho galat to tum ho jo etne akhbarom main tumne usko chuna .
नमस्कार
सर मेरा नाम विपिन कुमार है 4 जून 2014 को मेरे पास axis bank के नाम से कॉल आया 9899… से कॉल आया और कुछ कार्ड के ऑफर बता कर मेरे credit कार्ड से 15206 Rs का भारी लोस्स दिया जिसकी FIR नो 609 है फ्रॉड करने वालों का कुछ भी पता नहीं चला है. पुलिस स्टेशन में IO कुछ भी नहीं कर रहा है.बैंक वालों ने मेरा axis bank सेविंग अकाउंट से उतना अमाउंट भी निकल लिया है बिना किसी लीगल तरीके से …. प्लीज एल्प में माय कांटेक्ट न . 9999811422 :zzz