जोधपुर। बीती रात सड़क हादसे में जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार इन्द्रसिंह उर्फ बाबू भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सोमवार दोपहर तक उन्हें होश नहीं आया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार इन्द्रसिंह रविवार रात को अपनी मोटर साइकिल पर घर की तरफ जा रहे थे उसी दौरान शनिश्चरजी के थान के पास कोई अज्ञात वाहन उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया।
हादसे में इन्द्रसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। सिर में गहरी चोट लगने के कारण उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद से ही इन्द्रसिंह को होश नहीं आया। घटना की सूचना मिलते ही शहर के प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया से जुड़े कई पत्रकार, फोटोग्राफर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इन्द्रसिंह की सार-संभाल की। इन्द्रसिंह वर्तमान में दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में सेवाएं दे रहे हैं।