अरविंद कुमार सिंह-
चर्चित बलिया कांड में फँसाए गए पत्रकारों को आज मिली जमानत. सभी संज्ञेय धाराओं को विवेचना के दौरान हटाया गया.
पत्रकारों के सांगठनिक आंदोलन के बाद प्रशासन पर बना चौतरफा दबाव.. अब बस 66 आईटी एक्ट और परीक्षा नियमावली अधिनियम की धारा रह गयीं.
इस मामले में देशभर से पत्रकारों और जनसरोकारी लोगों ने आवाज उठायी थी. बलिया में आगामी 30 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन प्रस्तावित था. जो अभी भी यथावत है.
जेल में निरूद्ध पत्रकारों में क्रमशः दिग्विजय सिंह, मनोज गुप्ता और अजित ओझा हैं. जिन्हें वर्तमान में मंडलीय कारागार आजमगढ़ में रखा गया है.