Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

Zee, NDTV और इंडिया न्यूज के बाद “भारत-24” भी हुआ BARC से बाहर

टेलिविज़न इंडस्ट्री के एक बड़े घटनाक्रम में आज “भारत -24” ने भी BARC Rating system से अपने आप को withdraw कर लिया। सूत्रों के अनुसार चैनल का यह मानना है कि BARC ratings actually don’t represent the popular public mood and loosing its credibility.

“भारत-24” के दर्शक संख्या में डिजिटल मीडिया पर पिछले 4-5 महीनों में 2000 % ग्रोथ हुई है .. लेकिन वे BARC की ratings में reflect नहीं कर रहे।

इस संबंध में चैनल के management ने BARC के वरिष्ठ अधिकारियों से एक- दो बार चर्चा भी की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया। इसलिए अंततः आज “भारत-24” ने स्वयं को BARC से अलग करने की घोषणा कर दी है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सूत्रों के अनुसार अब digital media ratings ही चैनल के Editorial की performance को मापने का पैमाना होगी। वैसे भी अधिकांश दर्शक अब डिजिटल मीडिया पर shift हो चुके हैं।

चैनल ने इस बारे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को एक पत्र भी लिखा है जिसमें BARC के उलझन भरे सिस्टम के स्थान पर डिजिटल मीडिया ratings के आसान और सरल सिस्टम को अपनाने का आग्रह किया गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसका मुख्य कारण यह है कि डिजिटल मीडिया ratings का system एकदम पारदर्शी है, जिसमें गड़बड़ की कोई संभावना नहीं रहती है। इसके विपरीत BARC के rating सिस्टम में कई ifs and buts रहते हैं।

सूत्रों के अनुसार संभवतः इन्हीं सब कारणों से Zee News Network, NDTV न्यूज नेटवर्क और India News Network ने स्वयं को पहले से ही BARC सिस्टम से अलग कर रखा है ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

एक साल में पूरे देश में अपना नाम बनाने वाले चैनल भारत 24 अब इसी शृंखला में चौथा ऐसा चैनल हो गया है जिसने स्वयं को BARC rating system से खुद को withdraw करने का एलान किया है।

गौरतलब है कि एक वर्ष पहले “भारत-24” के CEO जगदीश चंद्र ने सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की थी कि “भारत-24” देश का पहला TRP Ratings Free चैनल होगा ताकि Editorial staff को केवल ratings की भूल -भुलैया के कारण मानसिक तनाव न सहना पड़े । इस प्रकार आज चैनल की एक वर्ष पुरानी घोषणा ने यथार्थ रूप ले लिया है ।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement