भाजपा अपना नाम ‘भारतीय जनता दल’ करे

Share the news

भारत बनाम इंडिया के विवाद के मध्य आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी से अपना नाम बदलने की मांग की है.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि भाजपा भारत बनाम इंडिया के रूप में एक बार फिर से पूर्णतया औचित्यहीन विवाद खड़ा कर रही है क्योंकि हमारा देश हजारों वर्षों के साझा संस्कृति के परिणामस्वरूप बना है, जिसमे अन्य तत्वों के अलावा अंग्रेजों और अंग्रेजी की भी एक निश्चित भूमिका है. यही कारण है कि आज अंग्रेजी भाषा के तमाम शब्द, जैसे वोट, साइकिल, टेलीफोन, कंप्यूटर, राकेट, बैंक, पुलिस, डॉक्टर आदि गाँव-गाँव में प्रयुक्त हो रहे हैं.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यदि भाजपा वास्तव में अपनी सांस्कृतिक विरासत, भारतीयता और स्वदेशी को लेकर इतनी समर्पित है तो वह सबसे पहले अपनी पार्टी का नाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बदलकर भारतीय जनता दल (भाजद) रखें क्योंकि पार्टी एक अंग्रेजी शब्द है. इसी तरह भाजपा अब किसी से वोट नहीं मांगे बल्कि केवल मत देने का अनुरोध करें. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा ऐसा नहीं करती है तो अनावश्यक रूप से सांस्कृतिक विभाजन का प्रयास बंद करे.

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

One comment on “भाजपा अपना नाम ‘भारतीय जनता दल’ करे”

  • संदीप केशरवानी says:

    फ़तेहपुर जिले में एक पत्रकार के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, विद्युत विभाग में बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार करने वाले जेई के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल की खबर चलाने वाले जेई ने क्षेत्रीय पत्रकार के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज कराया मुकदमा, आपको बता दे कि पीड़ित पत्रकार और उसकी पत्नी को रास्ते मे रोककर भ्रष्टाचार की खबर न चलाने की धमकी देने वाले जेई के सहयोगियों ने पीड़ित पत्रकार पत्नी को रोककर जबरन गाड़ी में डालकर अगवाकर करने का किया प्रयास, पीड़ित महिला थाने के तीन दिनों से चक्कर काटकर मांग रही थी इंसाफ, जेई की तहरीर में मुकदमा दर्ज कर पीड़ित पत्रकार का किया जा रहा उत्पीड़न, पीड़ित पत्रकार ने एसपी से गुहार लगा कार्यवाही किये जाने की मांग कर बताई पीड़ा, जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ मुकदमा

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *