आशीष चौकसे-
दैनिक भास्कर कार्यालयों में शुरू हुई पूजा-पाठ, एक दफ़्तर जलकर ख़ाक
मोदी सरकार के ख़िलाफ़ खबरें लगाकर मुसीबतों को न्योता देने वाले दैनिक भास्कर में हर शनिवार पूजा-पाठ हो रहा है। हेड ऑफ़िस द्वारा मेल के ज़रिए सभी ऑफ़िस में ऐसा करने का आदेश दिया गया है। वैसे ये आदेश आते ही एक दफ़्तर में आग भी लग गई थी जिससे काफ़ी नुक़सान हुआ।
गौरतलब है कि कोरोना संकट में सरकारी इंतज़ामों की हक़ीक़त उजागर करने के लिए तक़रीबन हर किसी ने भास्कर ग्रुप की सराहना की थी। लेकिन भास्कर यह भूल गया कि वो पत्रकारिता की आड़ में जमकर व्यापार भी कर रहा है। इसी के चलते जैसे ही छापा पड़ा भास्कर बैकफुट पर आ गया। ख़ैर बात करें बदलाव की तो ज़िद से दुनिया बदलने वाले भास्कर को फ़िलहाल भगवान की शरण में आना पड़ा है ताकि उसका ये ख़राब समय बदल सके।
भास्कर ने कुछ दिन पहले ही अपने काफ़ी कर्मचारियों को एक ओईल बेस्ट कंपनी में री-जोईनिंग कराई है। ज़ाहिर है ये भी एक तरीक़ा था नए बिज़नस में उतरने का। इसके अलावा भी भास्कर ग्रुप कई तरह के व्यापार में शामिल है।