
जयपुर। अखबारों में अशुद्धियां छप जाना कोई अनूठी बात नहीं है, मगर सोमवार को दैनिक भास्कर के जयपुर ग्रामीण संस्करण में छपी एक खबर ने भास्कर का खास मजाक बना दिया है।
सोमवार को भास्कर के ग्रामीण संस्करण में अजीतगढ़ डेटलाइन से एक खबर छपी, जिसमे हेडिंग में लाडो की बारात की जगह “लोडो” को बारात छाप दिया गया।
सुबह जब अखबार बाजार में आया तो लोगो ने इसका खूब मजाक बनाया। जानकारी में आया है कि इस खबर को प्रबंधन ने भी गहरी नाराजगी जताते हुए डेस्क प्रभारी को खरी खोटी सुनाई है।