तो क्या इनकम टैक्स छापे से डर गया भास्कर, 25 मिनट बाद ही आज हटा दी यह खबर
लगता है दैनिक भास्कर इनकम टैक्स छापे के बाद फूंक-फूंक कर स्टोरी लगा रहा है।
आज सुबह इसके पोर्टल पर एक स्टोरी चल रही थी और इसे 25 मिनट बाद ही हटा दिया गया।
मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज में फॉरेंसिक आडिट की खबर थी। इसे हिंदू बिजनेस लाइन अभी भी चला रहा है, लेकिन भास्कर वाले इसे चलाने के तुरंत बाद हटा दिए।
कहा जा रहा है कि किसी दबाव में आकर इस खबर को हटा दिया गया है।
इस एक्सचेंज में सभी सरकारी बैंकों की हिस्सेदारी है और साथ ही अन्य हिस्सेदार भी हैं।
हाल के समय में भास्कर के पोर्टल से कई खबरें हट जाती हैं।
इस खबर को पूरी तरह से पढ़ने के लिए इस लिंक पर जा सकते हैं।