Yashwant Singh : पचासों फोन चले गए वकील के पास। ग़ाज़ीपुर के प्रिंस भाई बताए कि अब वकील कह रहा है कि “मुझे पत्रकारों से नहीं लड़ना, गलती हो गई, मुझे वकालत ही करनी है।” लोग उसे काल कर रहे हैं पर वह उठा नहीं रहा।
हांगकांग से समर भाई वकील को फोन पर समझाने के बाद बताए कि वकील प्रियागोल्ड बिस्किट के मालिक बीपी अग्रवाल (इसी का चैनल है सूर्या समाचार) के यहां बैठा था। किसी ने भड़ास में छप रही सूर्या समाचार में यौन शोषण की खबर की चर्चा की होगी तो इस वकील साब ने नम्बर बढ़ाने के चक्कर में सीधे मुझे फोन मिला दिया।
कह सकते हैं बीपी अग्रवाल ने इसे कहा होगा कि फोन मिला के भड़ास वाले को हड़काओ और ये साहब अपने पेशे के कायदे कानून भूल कर फौरन काम पर लग गए।
प्रिया गोल्ड बिस्किट और सूर्या समाचार चैनल का मालिक बल्लभ प्रसाद अग्रवाल उर्फ बीपी अग्रवाल
रही बात बावूजी उर्फ बीपी अग्रवाल प्रियागोल्ड बिस्किट वाले की तो इसको मैं देख लूंगा। इसकी ब्लैक मनी न बाहर निकलवा सका तो भड़ास बन्द कर दूंगा। किसी न किसी केंद्रीय एजेंसी की रेड पडवाऊंगा या फिर इसकी रेड़ पीट दूंगा खुलासे कर कर के। ये रोयेगा कि किस घड़ी इसने न्यूज़ चैनल खोलने का मनहूस निर्णय ले लिया।
इतिहास गवाह है कि चिटफंडिये और ब्लैकमनी वाले चैनल खोलने के बाद ज्यादा एक्पोज हुए और अंततः चैनल बन्द हुआ, इन्हें जेल जाना पड़ा। दो चार चोरकट टाइप न्यूज़ चैनल्स तो भड़ास ने ही बन्द करवाया है।
बीपी अग्रवाल, अब तू अपना बीपी चेक कराता रह। कल से तू रोज भड़ास पढ़ेगा! सुन ले रे, ब्लैकमनी और बेनामी संपत्ति का पितामह!
जैजै
यशवंत
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.
उपरोक्त पोस्ट पर आए सैकड़ों कमेंट्स में से कुछ प्रमुख यूं हैं…
Prateek Chaudhary : गुरु शायद उसको ये मालूम नहीं कि यशवंत भाई एक तूफान का नाम है। अब यकीनन प्रियागोल्ड तो उड़ ही जायेगा।
Kabeer Up : साथी हमने भी काल किया तीन बार… उसने काट दिया…. फिर हमने दूसरे नम्बर से काल किया, उसने उठा लिया… बस मैं इतना ही बोला कि गाजीपुरी शेर से भिड़ गये हो… अब तो रेल से टकराना होगा तुम्हें…
Vibhuti Pandey : मैं फोन लगा रहा हूं तो उसका फोन बिजी बता रहा है
Ravi Ghazipuri : हम भी लगा रहे है सर उठा ही नही रहा… शायद नम्बर देख के डर गया…
Sachin Agnihotri : फ़ोन नही उठा रहा दादा
Dheeraj Kumar : वाह, रगड़ते रहिए। पहले इसका बिस्कुट ठीकठाक आता था। अब तो बिस्कुट में घोटाला कर रहा है।
Rai Sanjay : सेम्पलवे चेक करवा देओ, एक हफ्ता का, सभी बैच का। औकात में आ जायेगा।
आदित्य वशिष्ठ : वकील साहब पहले तो बहुत हड़काये, जब हम शुरू हुए तो काट दिया फोन. अब तक नहीं उठा रहे.
Ashok Aggarwal : ये पड़ी नहीं खड़ी लकड़ी ले ली है वकील ने…
Bhagwat Shukla : गलत बयाना ले लिया इसने
Raj Kr Pandit : वाह भैया लगता है सालिड पेल दिये।
Vinay Dwivedi : वकिलवा फुनवा नहीं उठा रहा भाई, वाट लग गई वकिलवा की।
Amrendra Pratap Singh : ठीक पेले सर…..आगे भी पेलेंगे हम लोग…..
Mohammad Faizan Tahir : दादा, भद्द पीटनी है यानी इसकी अब
Hayat Quadri : वैसे एक बात है । कहानी तो आप ने लगा ही दी उसकी अब कही फ़ोन करने से पहले सोचेगा करू या न करूं। ऐसे ही एक बार मेरे पास फोन आया था बहुत ऊंची आवाज़ में धमका रहा था हमने कहा सुन मेरे घर मे भी चार वकील हाई कोर्ट के है एडरेस दे कल कोर्ट में आता हूँ । उसके बाद फ़ोन काट गया।
Kamal Sharma : ये अग्रवाल कब से पत्रकार बन गए..धंधे बाजी कर रहे हैं चैनल की आड़ में। यशवंत भाई…इस चोर चोरकट न्यूज चैनल को भी बंद करवाने की जिम्मेदारी भडास के कंधों पर है। गोली बिस्किट बेचने वाले चैनल नहीं चलाते, इसकी आड में अपने धंधे चलाते हैं। इसकी ब्लैकमनी बाहर आना जरुरी है।
Parmod Pahwa : चैनल बाजार की हालत बहुत शर्मिंदा करने वाली हैं
Yashwant L Choudhary : black money ki smell se mere kai dost activate ho jaate hain. apka hukm aage pahuncha diya jaayega. Baki apko pata hi hai 🙂
Yashwant Singh Bhandari : बकिलवा फ्री में अंतरिक्ष यात्रा कर बैठा आज
Shalabh Singh : प्रिया गोल्ड नोयडा सेक्टर १४ के पास ही हू..अगर पटक के लतियाना है तो बताईये..भेजू किसी को या खुद जाऊ
Pradeep Mahajan : with u always yashwant bhai
Hemant Sharma : Koi hamare layak sewa ho to jarur yaad kijiyega, aise logo ke khilaf ladne ke liye ham hamesha tatpar hain or aap par to aankh band kar ke bharosa hai k kabhi galat ka saath dena to door sooch bhi nahi sakte… (y)
Girish Malviya : रगड़ो यशवंत भाई , हम साथ है
Pramod Patel : यहां पर वकीलीगिर्री नहीं चलेगीं…. जय हो… सत्यमेव जयते
Sanjeev Kumar BaBa : वाक़िलवा लग रहा है भईया किसी बिल में घुस गया है फोनवा नही उठा रहा है अब ।
संतोष त्रिवेदी : प्रियागोल्ड ने बड़ी जल्दी जम्प मारा है।
Aditya Dwivedi : भाई का जलवा कायम है,
Mohammad Maruf Khan Journalist : jai ho bhadasanand baba ki
CA CK Mishra : Are bhai itna gussa
Vikash Mishra : यशवंत भाई लाला तो गयो
Anjali Anjali : Very good hum apke sath h
मूल खबर….