पुण्य प्रसून बाजपेयी सूर्या समाचार के एडिटर इन चीफ बने!

एक बड़ी खबर सूर्या समाचार न्यूज चैनल से आ रही है. चर्चा है कि दो-दो न्यूज चैनलों से हटने को मजबूर हुए पुण्य प्रसून बाजपेयी का नया ठिकाना सूर्या समाचार बन गया है. इस बात की पुष्टि चैनल के अंदर-बाहर के कई सोर्सेज ने की है.

सूर्या समाचार से सुधीर सुधाकर हटे, राष्ट्रीय सहारा में विनय गप्ता को प्रमोशन

दो खबरें हैं. एक नोएडा से और दूसरी कानपुर से. नोएडा स्थित सूर्या समाचार न्यूज चैनल के इनपुट हेड सुधीर सुधाकर ने चैनल से इस्तीफा दे दिया है. सुधीर सुधाकर ने जो एक्जिट नोट लिखा है, उसमें उन्होंने खुद इस्तीफा देने की बात कही है और कारण पुत्र-पुत्री के विवाह जैसे महत्वपूर्ण दायित्व को निभाना …

बीपी अग्रवाल के इशारे पर यशवंत को धमकाने वाले वकील का लाइसेंस निरस्त कराने की तैयारी

Yashwant Singh : बार काउंसिल का अड्रेस पता करिए जहां फोन कर उगाही के लिए धमकाने वाले वकील की शिकायत की जाए जो खुद को थानेदार का बाप बताता फिरता है। इनकी काली कोट उतरवानी है।

प्रियागोल्ड बिस्किट के मालिक के इशारे पर यशवंत से उलझे वकील को देश भर के पत्रकारों ने किया फोन!

Yashwant Singh : पचासों फोन चले गए वकील के पास। ग़ाज़ीपुर के प्रिंस भाई बताए कि अब वकील कह रहा है कि “मुझे पत्रकारों से नहीं लड़ना, गलती हो गई, मुझे वकालत ही करनी है।” लोग उसे काल कर रहे हैं पर वह उठा नहीं रहा।

सूर्यादय से पहले ही अस्त होता ‘सूर्या चैनल’

सूर्या चैनल लॉन्च हुआ नहीं लेकिन चैनल में अब तक पांच संपादक लाये और निकाले जा चुके हैं. बिस्कुट कंपनी प्रिया गोल्ड के मालिक बीपी अग्रवाल इस सूर्या चैनल को ला रहे हैं. इस वेंचर का हाल बेहाल करने में बीपी अग्रवाल के एक पोते का भी बड़ा हाथ है. ये महोदय चैनल के डिपार्टमेंटल हेड / एचओडी से बदतमीजी से बात करने में जरा भी नहीं झिझकते. ताजा मामला इस चैनल में आये पत्रकार एसएन विनोद का है. एसएन विनोद के आने और जाने का ठीक से किसी को पता ही नहीं चला.