मुंबई से सटे नवीमुंबई में आरटीओ के अधिकारियों ने गुजरात नंबर प्लेट की दो ऐसी अनोखी कारें बरामद की हैं जिसमें से एक कार में पूरा बीयर बार बनाया गया है। इस कार की लंबाई 21 फीट है। इसे दो स्कॉर्पियो को जोड़कर बनाया गया है। आरटीओ के अधिकारियों ने इस कार को पकड़ा तो उन्हें लगा कि ये लिमोजिन कार होगी, लेकिन पता चला कि स्कॉर्पियो कार को जोड़कर ये लुक दिया गया है। इस कार में बार के साथ साथ संगीत और टेलीविजन की व्यवस्था भी है।
यहां आराम से पार्टी वगैरह की जा सकती है। इस तरह की कार अब तक विदेशों में या फिर फिल्मों में ही देखने को मिलती थी। फिलहाल कार मालिक से पूछताछ की जा रही है कि उसने इसकी इजाजत ली थी या नहीं। जब अफसरों ने इन कारों को पकड़ा और अंदर का जायजा लिया तो उनके होश उड़ गए। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वह किसी कार में बैठे हैं या फिर बीयर बार में।