
एबीपी न्यूज की चर्चित एंकर चित्रा त्रिपाठी के करियर का ग्राफ दिनोंदिन निखर रहा है. वह अब आजतक न्यूज चैनल ज्वाइन करने वाली हैं. ऐसा एबीपी न्यूज में कार्यरत उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया. जानकारी के मुताबिक चित्रा ने एबीपी न्यूज प्रबंधन को इस्तीफे का नोटिस थमा दिया है और कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर चली गई है. वह नोटिस पीरियड खत्म होन के बाद आजतक ज्वाइन कर लेंगी.
बताया जाता है कि एबीपी न्यूज प्रबंधन चित्रा के इस्तीफे से परेशान है. चित्रा पर एपीबी न्यूज ने लंबा दांव लगाया था. उन्हें मास्टर स्ट्रोक के अलावा ढेर सारे कार्यक्रमों, शोज की जिम्मेदारी दी गई थी और ‘2019 कौन जीतेगा’ शो के लिए भी उनकी ब्रांडिंग की जा रही थी. पर चित्रा के इस्तीफे के बाद एबीपी न्यूज प्रबंधन सकते की स्थिति में है.

एबीपी न्यूज के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक चित्रा को रोकने की काफी कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फाइनली बता दिया कि वो अब नहीं रुकने वाली, उन्हें बेहतर और बड़ा आफर मिल चुका है. कुछ लोगों का कहना है कि वे आजतक में डिप्टी एडिटर पद पर ज्वाइन करेंगी और एंकरिंग का काम भी देखेंगी.
एबीपी न्यूज में चित्रा ढाई साल से कार्यरत थीं. उसके पहले वे इंडिया न्यूज में थीं. उससे पहले सहारा समय न्यूज चैनल में कार्यरत थीं. उससे भी पहले वे न्यूज24 में थीं. करियर की शुरुआत उन्होंने ईटीवी से की थी. चित्रा को ‘रामनाथ गोयनका’ अवॉर्ड भी मिल चुका है. गोरखपुर की रहने वाली चित्रा इस शहर में पढ़ाई के दौरान गोरखपुर दूरदर्शन से जुड़ीं और फिर ईटीवी पहुंचीं.