आजतक की प्रमुख एंकर चित्रा त्रिपाठी ट्विटर पर योगेंद्र यादव से भिड़ी बैठी हैं. जितना कुछ सुना सकती हैं, सुनाए जा रही हैं. योगेंद्र यादव एक राजनेता हैं. उन्होंने आजतक पर एक डिबेट शो के क्लिप को शेयर करते हुए अपनी बात रखी. उस पर गरियाने आ गईं चित्रा त्रिपाठी. योगेंद्र यादव ने चित्रा को शालीनता से जवाब दिया तो चित्रा पूरे फार्म में आकर योगेंद्र यादव को दौड़ाने लगीं. देखें ये क्रमिक स्क्रीनशाट… एक-एक कर पढ़ते जाइए…
सवाल है कि क्या टीवी टुडे ग्रुप का सोशल मीडिया गाइडलाइन सिर्फ किन्हीं श्याम मीरा सिंह के लिए हैं या सभी के लिए… श्याम मीरा सिंह को ट्विटर पर मोदी की आलोचना करने के कारण सोशल मीडिया गाइडलाइन का हवाला देते हुए आजतक से निकाल दिया गया. अब जब चित्रा त्रिपाठी मोदी जी की भयंकर चरण वंदना करते हुए योगेंद्र यादव सरीखे विपक्षी नेताओं की पोलखोल में जुटी हैं तो क्या ये सोशल मीडिया गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं है या फिर उन्हें विशेषाधिकार हासिल है?




Comments on “क्या चित्रा त्रिपाठी पर ‘आजतक’ का ‘सोशल मीडिया गाइडलाइन’ नहीं लागू होता? देखें योगेंद्र यादव से जंग”
योगेंद्र यादव कब से राजनेता हो गया, भड़ास नाम सिर्फ खुद की भड़ास निकालने के लिए तो नहीं रखा पत्रकार महोदय
इसमें चित्रा ने क्या गलत कहा-?
योगेंद्र यादव तो स्वार्थी और लालची इंसान है ही। जहाँ दाल नही गली वहाँ चल दिए, जहां गल गई वहाँ की भक्ति में लीन हो गये।