जयपुर। राजस्थान पत्रिका, बीकानेर के वितरण विभाग के प्रभारी रहे सुमित कुमार शर्मा ने मजीठिया का लाभ पाने के लिए प्रबंध निदेशक और संपादक को पत्र लिखा है। सुमित ने मार्च 2013 में संस्थान से इस्तीफा दे दिया था। उन्होने अपील की है कि मजीठिया वेज बेर्ड की सिफारिशों और उस पर आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार ही नवंबर 2011 और मार्च 2013 तक के उनके एरियर तथा अन्य परिलाभों की गणना की जानी चाहिए। (पढ़ें पत्र)
सुमित कुमार शर्मा। संपर्कः 07568886000, sumitrksharma1@rediffmail.com
Comments on “मजीठिया के अनुसार एरियर भुगतान के लिए पूर्व वितरण प्रभारी ने पत्रिका प्रबंधन को लिखा पत्र”
अरे भाई सुमित जी एक कॉपी सुप्रीम कोर्ट में भी लगादो ये साले चोर गद्दार लेटो के बहुत पत्रिके वाले इस तरह से मानेगे नहीं और आप को कुछ भी नहीं देंगे कितना अच्छा होगा जल्दी से जल्दी सुप्रीम कोर्ट मैं भी एक अर्जी लगा दो
Dear Sumit Ji,
Aapki pahal bahut achchi he. bahut se ex employees ko newspapers ne ye benifite de diya he. aapko bhi milega ye humari shubhkamnaye he. agar nahi milta he to hum humare area me patrika ka bahishkar kar denge.
मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशों के अनुसार वेतन और अन्य परिलाभ न देंने वाले अख़बारों का विज्ञापन और रियायतें रोके सरकार/ और हाँ ए,बी सी जैसी कटेगरी बी न बनाई जाय…होता क्या है मालिकान अपने नीचे के कैटेगरी में रखते है या खुद को नीचे की कैटेगरी का कहकर कर्मचारियों को अँधेरे में रखते हैं..अब कर्मचारी कि क्या गलती की उसका अखबार नीचे की कटेगरी का है…जब ज्यादा छात्र संख्या और कम छात्र संख्या वाले स्कूल कि टीचर का वेतन एक हो सकता है तो पत्रकार का क्यों नहीं