कन्हैया शुक्ला-
भारत 24 न्यूज चैनल के रायपुर में हुए कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चैनल के सीईओ जगदीश चंद्र ने संवाद शुरू होने से पहले ही वास्तविकता से परिचय कराते हुए लगभग डरा-सा दिया ..असल में छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाला है और कांग्रेस पूरी तरह से ये मान चुकी है कि उनकी सरकार रिपीट होगी ..
छत्तीसगढ़ में पत्रकार भी कहते रहते हैं कि सरकार रिपीट होगी..पर असल कहानी क्या बनेगी, इस पर भारत 24 के सीईओ जगदीश चंद्र ने सीएम भूपेश बघेल का कुछ ही वाक्यों में आमना-सामना करवा दिया कि सीएम बघेल की आगामी विधानसभा चुनाव में किससे लड़ाई है ..? जैसे छत्तीसगढ़ में माहौल कांग्रेस बता रही है वैसा ही यूपी में समाजवादी पार्टी भी बता रही थी ..चुनाव के पहले उत्तराखंड में भी अपना सीएम कांग्रेस बना रही थी..पर हुआ क्या ..?
भूपेश बघेल को जेसी ने बहुत मोहक अंदाज में मारक बात बता कर डरा दिया कि उनकी लड़ाई उस मोदी और अमित शाह से है जो रातों-रात रणनीतियां बदल देने के लिए जाने जाते हैं .. चांद पर जाने से लेकर पार्लियामेंट तक इन दोनों ने बना दिया… महिला आरक्षण बिल तक ले आए तो आने वाले दिनों में भूपेश बघेल का सामना इस मोदी-शाह से है, किसी छत्तीसगढ़ लेवल के नेता सिंह-माथुर टाइप से नहीं है…
देखें जेसी और बघेल का वीडियो- https://youtu.be/L8tMbU91erQ?si=neaGa9T6uPnb549q
Comments on “सीएम बघेल को डरा दिया सीईओ जेसी ने! देखें वीडियो”
ये पत्रकारिता नही चाटुकारिता है ये मंच नही मोदी अमित शाह का प्रचारक मंच है नई ऐसा इस लिए बोल रहा हु क्योंकि मैं भी एक पत्रकार हूं ओ भी निस्पछ
निसपछ इस लिए कह रहा हुं क्यों की मैने दलाली करके चैनल खड़ा करना तो दूर आर्थिक स्थिति भी नही मजबूत कर पाया
भाजपा के मुकाबले कांग्रेस ठीक हैं नरवा गरवा ….योजना कमियों क़े बाद तारीफ़ काबिल तो है लेकिन, बढ़ते अपराधों के चलते ये सरकार रिपीट ना हो ही बढ़िया।राजनीति (ख़र्चीला चुनाव) में दाल में नमक जितनी छूट देनी होगी।लेकिन,जब psc औऱ हर तरह की कमियां डॉक्टर के कार्यकाल की तरह आम लोगों को भुगतना ही है तो राजस्थान की तरह रोटी पलटने में कोई बुराई नहीं है।वैसे आम आदमी पार्टी निजी तौर पर बेहतर विकल्प है।जेसी साहब का दिल से आभार उन्होंने आईना दिखा दिया हमारे मुख्यमंत्री को,जिनसे हमें निजी तौर पर भी उम्मीदें थीं।