गुजरात के राजकोट में सांध्य अखबार ‘सौराष्ट्र हेडलाइन’ के संपादक और मालिक अनिरुद्ध नाकुम और उनकी पत्नी (अखबार की प्रकाशक) पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सीएम पद से हटाए जाने की अटकल से संबंधित लेख छापने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.
एफआईआर आईपीसी की धारा 505(1-बी) (सरकार या सार्वजनिक शांति के खिलाफ अपराध के लिए किसी व्यक्ति को उकसाने वाली हरकत) और धारा 505 (2) (वैमनस्य, नफरत या दुर्भावना की भावना पैदा करने के इरादे से अफवाह या सनसनी फैलाने वाली रिपोर्ट प्रसारित या प्रकाशित करना) के तहत दर्ज की गई है.
अखबार के संपादक अनिरुद्ध नाकुम ने लेख लिखा था और अखबार का स्वामित्व उनकी पत्नी के पास है, इसलिए एफआईआर में दोनों का नाम है.