एनर्जी एफिशिएंट बिल्डिंग्स विषय पर काम करने के लिए मिलेगी पिचहत्तर हजार रुपए की फैलोशिप
जयपुर। राजस्थान पत्रिका समूह के वरिष्ठ उप संपादक अमित बैजनाथ गर्ग को सीएमएस इंडिया, दिल्ली की ओर से प्रतिष्ठित सीएमएस-बीप मीडिया फैलोशिप के लिए चुना गया है। अमित को एनर्जी एफिशिएंट बिल्डिंग्स विषय पर काम करने के लिए पिचहत्तर हजार रुपए की फैलोशिप दी जाएगी।
यह फैलोशिप देश के कुल छह पत्रकारों को दी जा रही है, जिसमें राजस्थान से अकेले अमित का चयन हुआ है। इससे पहले अमित को सीएमसी-यूनिसेफ की ओर से बाल विवाह पर अवॉर्ड-फैलोशिप, नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया की ओर रुदाली पर अवॉर्ड-फैलोशिप, पॉपुलेशन फर्स्ट की ओर से लाडली मीडिया नेशनल-रीजनल अवॉर्ड और चरखा नेटवर्क की ओर से संजॉय घोष मीडिया अवॉर्ड-फैलोशिप भी मिल चुके हैं।