बक्सर : बिहार के बक्सर जिले के सिमरी से खबर है कि यहा चार पत्रकारों को सिमरी सीओ अनिल कुमार ने नोटिस भेजा है। इन पत्रकारों ने सीओ अनिल कुमार की करतूत को लेकर खबरों का प्रकाशन किया था।
इन पत्रकारों में दैनिक जागरण के सवांददाता श्रीकांत दुबे, दैनिक भास्कर के पत्रकार अरविंद कुमार चौबे उर्फ चुनु चौबे, इंडिया24डिजिटल पोर्टल न्यूज़ के संचालक दिनेश राय और एमवी ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल के संचालक अनीश कुमार पाठक का नाम शामिल है।
इन पत्रकारों ने कुछ दिन पहले तक सीओ के खिलाफ कई खबरें छापी। सीओ ने अब कानूनी नोटिस भेज कर पूर्व में चलाई गई तमाम खबरों के सम्बंध में साक्ष्य की मांग की है।
नोटिस में सीओ अनिल कुमार ने कहा है कि यदि खबरों के साक्ष्य 5 दिनों में नहीं प्रस्तुत किए गए तो चारों पत्रकारों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
देखें कुछ खबरें-