कोटा : एलन (ALLEN Career Institute, Kota) का निदेशक राजेश माहेश्वरी खुद के बारे में कहता है- “मैं कोचिंग इंडस्ट्री का डान हूं”…
इस आत्ममुग्ध शख्स के बड़बोलेपन का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें वह अपनी फैकल्टीज को हड़का रहा है..
देशभर में विख्यात कोटा के एलन इंस्टीट्यूट का मालिक खुद मान रहा है कि वह डॉन है… अपने यहां काम करने वाले शिक्षकों को वह तरह तरह से धमका रहा है….
वह वीडियो में साफ कहता है कि मेरे यहां से छोड़ा तो नचा के रख दूंगा…
मतलब वह शिक्षक नहीं बल्कि गुलाम रखना चाहता है अपने यहां जो जीवन भर उसकी गुलामी करें और उसके ही शर्तों पर जिएं.
दिमाग को हिला देने वाला यह वीडियो साफ दर्शाता है कि कोचिंग इंडस्ट्री भयंकर भ्रष्टाचार की नींव पर टिकी है… लगता है एलन इंस्टीट्यूट की सफलता के पीछे भी यही कारण है…
कोचिंग उद्योग में रुपये कमाने की जो होड़ मची हुई है उसके कारण शिक्षा का पूरा पवित्र कामकाज भ्रष्टाचार के दलदल में डूब चुका है. एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी जैसे लोग अपने ब्रांड नाम को चमकाने के लिए किसी भी लेवल पर कुछ भी कर सकते हैं.
सोशल मीडिया में वायरल धमकी वाले वीडियो में एलन निदेशक एकतरफा लगातार बोले जा रहा है और अपने शिक्षकों को भांति भांति तरीके से धमकाता जा रहा है.