दैनिक जागरण गोरखपुर में इन दिनों भय का माहौल है। कब कौन चला जाए, कुछ पता नहीं।
दैनिक जागरण गोरखपुर में सिटी डेस्क पर कार्यरत सीनियर सब एडिटर रितेश मिश्रा ने परसों इस्तीफा दे दिया।
बताया जाता है कि उनको मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया गया कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
ग्रामीण इंचार्ज सिंधू मिश्रा, प्रशासन बीट कवर कर रहे राजेश्वर शुक्ल जुलाई से छुटी पर हैं।
सभी कर्मचारियों में भय का माहौल है।
बस्ती ब्यूरो ऑफिस में कार्यरत सब एडिटर विवेकानंद मिश्रा ने भी इस्तीफा दे दिया है।
पिछले महीने ही सीनियर जर्नलिस्ट एसपी सिंह, बच्चा पांडेय, सुशील उपध्याय और महराजगंज बयूरो चीफ रवि राय से जबरन इस्तीफ़ा लिया गया था।
अभी चर्चा है कि कुछ और लोग भी इस्तीफा दे सकते हैं।
One comment on “रीतेश और विवेकानंद ने इस्तीफा दिया”
पहले भी आपत्ति दर्ज कराई थी आज फिर करा रहा हूँ। मैंने अभी कोई इस्तीफा नहीं दिया। अभी मैं जागरण परिवार का हिस्सा हूं। कोई बात समझ मे न आये तो मेरा cug 7311192392 है और पर्सनल 9415083573 है। मुझ से आप बात कर लीजिए। और हा जिस दिन मैं जागरण परिवार को छोडूंगा। आपको खुद बता दूंगा। आप लोगों द्वारा चलाई गई ऐसी खबरों से मैं परेशान होता हूं। भविष्य में जब भी कोई खबर डाले तो मुझ से एक बार जरूर पूछ लें।