लांच किया शानदार प्रोमो…
दैनिक जागरण को 31 दिसंबर को विदा कहने के बाद अब पत्रकार ऋषि मिश्र अपना न्यूज पोर्टल शुरू करने जा रहे हैं. पोर्टल का शानदार प्रोमो वीडियो उन्होंने सोमवार की शाम को लांच किया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत सराहा गया है.
ऋषि ने इस प्रोमो में अपने पोर्टल की टैगलाइन ‘सत्य का लक्ष्य’ दिया है. बहुत जल्द वे अपना पोर्टल शुरू करने जा रहे हैं. मगर वह तारीख कौन सी होगी, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है.
दैनिक जागरण के खराब होते माहौल के चलते दैनिक जागरण के पूर्व वरिष्ठ संवाददाता ऋषि मिश्र ने 31 दिसंबर के बाद सेवाएं देने में असमर्थता जाहिर की थी.
सिटी चीफ स्तर पर उत्पीड़न से तंग आकर ऋषि ने ये कदम उठाया था.
ऋषि अपने 18 साल के कैरियर में हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, गांव कनेक्शन और अब जागरण में थे. विभिन्न बीट पर शानदार काम करने के बावजूद दफ्तर के सियासी माहौल का शिकार हुए ऋषि के बारे में बताया जा रहा है कि वे गंदे माहौल से तंग आ चुके थे. यहां तक कि अब रिपोर्टरों को विज्ञापन का भी टारगेट दिया जा रहा है.