इलाहाबाद यूनिट के अंतर्गत आने वाले प्रतापगढ़ जिले में तैनात हिन्दुस्तान’ के पत्रकार अमरेश मिश्र की सोमवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा प्रतापगढ़ के लालगंज अझारा में रात तकरीबन आठ बजे हुआ। अमरेश प्रतापगढ़ कार्यालय से काम निपटाकर बाइक से कौशाम्बी स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अमरेश काफी समय पर सड़क पर ही पड़े रहे। बाद में सड़क किनारे तड़प रहे अमरेश को एक एंबुलेंस चालक ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई।
जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कौशाम्बी के दारानगर के रहने वाले अमरेश मिश्र की छवि तेज तर्रार पत्रकार की थी। कम समय में ही उन्होंने पत्रकारिता जगत में अपनी लेखन शैली से अलग पहचान बनाई थी। लंबे समय से ‘हिन्दुस्तान’ से जुड़े हुए थे। अमरेश इन दिनों प्रतापगढ़ ब्यूरो में कार्यालय संवाददाता के तौर पर तैनात थे। अमरेश के निधन पर पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।